मोदी के मंसूबो पर पानी फेर रहा बीएसएनएल

bsnl
जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में संचार क्रांति की अलख जगाने में लगे है जिसके लिए उन्होंने भारत सरकार के संचार मंत्रालय को तरह तरह के दिशा निर्देश भी दिये है। मोदी की ही पहल का नतीजा है कि देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों को 15 जून से देश भर में फ्री रोमिंग को तोहफा दिया गया है। मगर उसके उलट देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बीएसएनएल के ग्राहकों को सिमकार्ड के लिए भी जूझना पड़ रहा है।
राजधानी के बीएसएनएल कार्यालय में सैकड़ों ग्राहक माइक्रोसिम के लिए भटक रहें है मगर उनकों कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। बीएसएनएल का दावा है कि पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में सबसे ज्यादा ग्राहक उनके पास है। लेकिन ग्राहकों को सुविधा न मिल पाने के कारण निजी मोबाइल कंपनियों का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। इस बारे में लखनऊ के सीजीएम से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।