पचौरी हटे, टेरी के अध्यक्ष बने अजय माथुर

Rajendra-Pachauri_3
बेंगलुरू। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) की संचालन परिषद ने आर.के. पचौरी को टेरी के महानिदेशक पद से हटाने का फैसला किया। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीआईआई) के महानिदेशक अजय माथुर (74) को पचौरी का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया।
यह फैसला ऐसे समय किया जबकि कुछ दिन पूर्व दिल्ली की एक अदालत ने पचौरी को टेरी के प्रधान कार्यालय और गुडग़ांव शाखा को छोड़कर टेरी के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। परिषद ने कहा कि बेंगलुरू में टेरी की संचालन परिषद की बैठक में फिलहाल ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), भारत सरकार के महानिदेशक अजय माथुर को टेरी का नया महानिदेशक नियुक्त करने का फैसला किया गया। हालांकि महिलाओं और कानूनी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले से निंदा करते हुए पचौरी को हटाने में देरी के लिए जीसी पर निशाना साधा।