प्रेसीडेंट चुनाव की तैयारियां हुईं शुरू: बीजेपी की आस मुरली

president bhaweanनई दिल्ली। देश में चुनावी सरगर्मियां तेज है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ अब चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी प्रक्रिया शुरु हो गई है। बजट सत्र में हगांमे के बीच संसद में नए राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी के लिए एक प्रेसिडेंट इलेक्शन सेल बना दिया गया है। संसद भवन के कमरा नंबर 108 और 79 में संसदीय सचिवालय की एक टीम ने नए राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियों पर काम भी शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति चुनाव के निर्धारित कैलेंडर के मुताबिक देश के प्रथम नागरिक का चुनाव 25 जुलाई 2017 तक कर लिया जाना है। इस बार राष्ट्रपति का संयोजक लोकसभा सचिवालय को बनाया गया है। पिछली बार यह जिम्मेदारी राज्यसभा सचिवालय ने निभाई थी। लोकसभा के महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी होंगे। इधर राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी अपने वरिष्ठï नेता मुरली मनोहर जोशी को प्रेसीडेंट कैंडीडेट के रूप में उतार सकती है।