जियो को टक्कर देगी डाटाविंड

jio-bareliyबिजनेस डेस्क। कनाडा की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डेटा का प्लान पेश कर सकती है। इसके लिए कंपनी की अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है, जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले छह महीनों में निवेश करेगी। सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी ने पूरे देश में वर्चुअल नेटवर्क सेवाएं देने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डेटा सर्विसेज और मोबाइल टेलिफोनी सेवाओं को पेशकश करने में सक्षम होगी। हालांकि यह कंपनी अपनी सेवा केवल किसी मौजूदा टेलिकॉम कंपनी के साथ साझेदारी करके ही दे सकती है।