जियो को लेकर भ्रम: क्या होगा 31 मार्च के बाद

reliance-jio-बिजनेस डेस्क। जियो का 31 मार्च को हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म हो रहा है। इसके साथ ही प्राइम सब्सक्रिप्शन भी बंद होगी। यह सवाल कई लोगों के मन में है कि 1 अप्रैल से क्या होगा। सिर्फ दो दिन बचे हैं और इसके बाद रिलायंस जियो की प्राइम सब्सक्रिप्शन बंद कर दी जाएगी. हालांकि रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी को जितनी उम्मीद थी उतने लोगों ने प्राइम मेंबर के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं कराया है. खबर यह भी है कि शायद प्राइम मेंबर बनने का डेडलाइन बढ़ाई जाएगी. लेकिन चूंकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसलिए हम आपको बताते हैं कि 31 मार्च के बाद क्या होगा। रिलायंस जियो की तरफ से लगातार लोगों को मैसेज के जरिए प्राइम मेंबर बनने को कहा जा रहा है . दिन भर में लगभग पांच मैसेज भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा अब प्री कॉल अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सब्सक्राइब करने को कहा जा रहा है. यानी जियो से कॉल करने पर आपको पहले ये बताया जाएगा कि 31 मार्च तक आप जियो प्राइम के लिए सब्सक्राइब करा लें। अगर आप प्राइम मेंबर बन गए हैं तो उम्मीद है आपको पता होगा कि हर महीने आपको 28जीबी डेटा के लिए 303 रुपये देने होंगे. लेकिन अग प्राइम मेंबर नहीं बने तो आपको 1 अप्रैल से अपने जियो सिम को रीचार्ज कराना होगा।