यहां मीट पर बैन और वहां होम डिलीवरी

meat-shopलखनऊ। यूपी में मीट को लेकर बवाल चल रहा है, लेकिन बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मीट की खपत को बढ़ावा देने के लिए इसकी होम डिलिवरी शुरू की है। ममता सरकार मांसाहारी लोगों के लिए अब मीट घर-घर पहुंचाने की योजना बना रही है. इस योजना का नाम मीट ऑन व्हील्ज है। इस योजना से कोलकाता के लोगों को घर पर ही मीट पहुंचाया जाएगा। एक अखबार की खबर के मुताबिक, इस पहल की शुरुआत वेस्ट बंगाल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मशहूर ब्रैंड हरिंघता मीटने की है. यह ब्रैंड साधारण मीट के अलावा बटेर, बतख, टर्की और इमू जैसे गैर पारंपरिक मीट भी उपलब्ध कराती है।