जेडीयू ने शरद यादव को किया किनारे

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन करके सत्ता में वापसी के बाद जेडीयू अब एनडीए में शामिल हो सकती है। बीजेपी चीफ अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को केंद्र में सत्तारूढ़ नैशनल डेमोक्रैटिक अलायंस में शामिल होने का ट्विटर के जरिए खुला न्योता दिया है। शाह ने नीतीश के साथ मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की। बता दें कि इससे पहले नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दूसरी तरफ, बागी तेवर अपना चुके शरद यादव को राज्यसभा में नेता पद से हटा दिया गया है। जल्द ही उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो जेडीयू न केवल सरकार में शामिल हो सकती है, बल्कि नीतीश को एनडीए का संयोजक भी बनाया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल नीतीश और बीजेपी से नाराज चल रहे शरद यादव किसी वक्त एनडीए के संयोजक हुआ करते थे।