पुरी में बंद से जनजीवन प्रभावित

 

भुवनेश्वर। वकील की हत्या और कानून के गिरते स्तर के खिलाफ बार एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए बंद के कारण आज पुरी में जनजीवन प्रभावित रहा।
वकील लक्ष्मीधर महापात्र की हत्या के खिलाफ ‘पुरी बार एसोसिएशन’ ने 12 घंटे का बंद बुलाया था, जिसके चलते दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, शिक्षण संस्थान, बैंक और कार्यलय बंद रहे। कांग्रेस, भाजपा और माकपा समर्थित बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन करने और कई स्थानों को जाम करने के कारण कुछ समय के लिए यातायात थम गया और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई।पुलिस ने बताया कि गुस्साए वकीलों ने मेडिकल चौक पर टायरों को आग लगाकर मार्ग जाम कर दिया, जिससे बड़ी संख्या में वाहन शहर के प्रवेश बिंदू पर ही फंस गए। जहां यात्री बसें सडक़ से नदारत रहीं, वहीं प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।‘पुरी बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष बिजय कुमार मिश्रा ने कहा कि असामाजिक गतिविधियों के कारण तटवर्ती शहरों में कानून एवं व्यवस्था बदतर हो गई है।मिश्रा ने कहा कि वकील, लक्ष्मीधर महापात्र की हत्या के मामले में निष्पक्ष एवं तेज जांच और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। शहर में अन्य स्थानों पर वकीलों ने हत्या की आलोचना की और बंद को अपना समर्थन दिया। अवर पुलिस अधीक्षक बनबिहारी बाबू ने कहा कि मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।