आईएफएस अफसर संजीव चतुर्वेदी को मैग्सेसे अवार्ड

ifs sanjeev
नई दिल्ली। यूपी के निलंबित चल रहे आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को नैतिक समर्थन देने वाले आईएफएस अधिकारी संजीव संजीव चतुर्वेदी को रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है। 2002 बैच के वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी एम्स में कई भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं और पिछले साल जब उन्हें एम्स के सीवीओ पद से हटाया गया तो बड़ा विवाद हुआ था। श्री चतुर्वेदी ने अकेले पड़ गये यूपी के निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर का भी नैतिक समर्थन करते हुए कहा था कि उनकी इस लड़ाई में वह उनके साथ हैं।