एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का ईनामी मुल्ला उमर की मौत

mulla
नई दिल्ली। तालिबान चीफ मुल्ला उमर की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के सरकारी सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट में मुल्ला के मारे जाने का दावा किया गया है। अफगान सरकार और खुफिया सूत्रों के हवाले से बीबीसी ने कहा कि उमर की मौत दो से तीन साल पहले ही हो गई थी। इस बारे में कोई और ब्योरा नहीं दिया गया है।
उमर पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम था। तालिबान नेता और लड़ाकों ने अपने प्रमुख को 2007 के बाद से नहीं देखा है। अफगान तालिबान ने इस साल 5000 शब्दों की जीवनी प्रकाशित की थी, जो उसके समूह प्रमुख के रूप में 19 वर्ष पूरे करने के अवसर पर प्रकाशित की गई थी। जीवनी में कहा गया कि वह कांधार प्रांत में खाखरेज जिले के चाह-इ-हिम्मत गांव में पैदा हुआ था।