जेवर एयरपोर्ट: डिजाईन, लोगो और नाम तैयार, योगी का इंतजार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र जेवर में बनने वाले देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के डिजाईन, लोगो और नाम पर मुहर लगाएंगे। स्विस कंपनी ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने एयरपोर्ट का डिजाइन, लेआउट और लोगो तैयार कर लिया है। स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 29 हजार 650 करोड़ की लागत से 1334 हेक्टेयर भूमि में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का ठेका दिया गया है। परियोजना के लिए पहले ही नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कल सुबह यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के अधिकारी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी मिलेंगे। इस दौरान सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट के डिजाईन, लोगो और नाम पर मुहर लगाएंगे। इस बैठक में वाईआईएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, वाईआईएपीएल की सीओओ किरण जैन, वाईआईएपीएल के सुनील जोशी, एनआईएएल के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, नागरिक उड्डयन के निदेशक सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहेंगे। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने जेवर में ग्रीनफील्ड नोएडा हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल का डिजाइन तैयार कर लिया है। कंपनी की ओर से एक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय दलों को प्रस्ताव देने के लिए आमंत्रित किया गया था कि वे इस हवाई अड्डे को कैसे डिजाइन करेंगे। वाईआईएपीएल ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और वह जेवर में नोएडा हवाई अड्डे का विकास कर रही है।