पीके का दावा: बंगाल में बीजेपी दहाई में नहीं पहुंचेगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बयानों का पारा चढऩे लगा है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बंगाल में भाजपा दहाई के आंकड़े के लिए भी संघर्ष करती दिखेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया है कि अगर भाजपा दहाई का आंकड़ा पार करती है तो वह यह ‘स्पेस’ छोड़ देंगे। उन्होंने ट्वीट में यह नहीं बताया था ‘स्पेस’ से उनका आशय किससे है, एक टॉप अधिकारी ने कहा कि प्रशांत किशोर कहना चाहते हैं कि वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के 18 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर की कंपनी को हायर किया। बीजेपी में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने प्रशांत किशोर की कार्यशैली की आोलचना की है। प्रशांत किशोर का दावा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी बंगाल विधानसभा के अगले चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बनाएगी।