मनचलों से जी हलकान: टी एच ए में आफत में जान

साहिबाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई एंटी रोमियो योजना साहिबाबाद के मोहन नगर इलाके में आकर निष्क्रिय हो कर दम तोड़ती नजर आती है। आए दिन यहां मनचलों द्वारा लड़कियों एवं महिलाओं के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाना, फब्तियां कसना, शारीरिक उत्पीडऩ से लेकर किडनैपिंग एवं लड़कियों को गायब कर देने तक की घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती रहती हैं। ऐसे ही एक घटनाक्रम में फिजा खान सुपुत्री इशरत खान द्वारा साहिबाबाद थाने में तहरीर दी गई है । सूत्रों के अनुसार फिजा खान किसी आवश्यक काम से मोहन नगर वल्र्ड स्क्वायर मॉल के पास आई हुई थी । जहां उसे दो मनचलों ने जिनका नाम क्रमश: किशन और करण थे , फिजा का हाथ पकडक़र घसीटते हुए अपनी गाड़ी के पास ले गए तथा उसके साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी करने लगे। क्योंकि घटना सार्वजनिक स्थल पर घटित हुई थी इसलिए वहां भीड़ इक_ी हो गई और भीड़ ने उन दोनों लडक़ों को पीटना शुरू किया । इस बीच मौका पाकर करण नाम का लडक़ा भाग निकला । परंतु आश्चर्य की बात यह है कि दिनदहाड़े घटित हुई इस घटना की स्थानीय पुलिस या एंटी रोमियो स्क्वायड को जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से उस समय कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई । परंतु मनचलों के बढ़ते हौसलो से ऐसा प्रतीत होता है कि वे पुलिस के डर से बेखौफ होकर ऐसे कार्य करते हैं । फिजा खान द्वारा साहिबाबाद पुलिस को दी गई तहरीर के उपरांत पुलिस हरकत में आई और अब उन दोनों मनचलों को मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया गया है ।