हाईसिक्योरिटी प्लेट के फर्जीवाड़े का खुलासा

मेरठ। पुलिस ने शुक्रवार देर रात हाईसिक्योरिटी के नाम पर फर्जी नंबर प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। पांच सौ से ज्यादा फर्जी नंबर प्लेट और मशीनें बरामद हुई हैं। पूरे शहर के दुकानदारों को इनकी सप्लाई थी। तीन आरोपी गिरफ्तार हैं। सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने के अनुशार शुक्रवार रात मोहनपुरी में एक फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां पर वाहनों की फर्जी हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बन रही थीं। करीब 500 तैयार नंबर प्लेट, 50 अद्ध्रनिर्मित प्लेट, 300 से ज्यादा खाली प्लेट, हाईड्रोलिक मशीन, डाई, पेस्टिंग मशीन, होलोग्राम आदि बरामद हुए हैं। फैक्ट्री मालिक तनुज अग्रवाल निवासी सम्राट पैलेस व श्रीराम निवासी मोहनपुरी गिरफ्तार हैं। उधर, सदर बाजार थाना पुलिस ने थापरनगर गुरुद्वारे के पास फर्जी ढंग से हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बेचने में संदीप को गिरफ्तार किया है। 12 नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। उसके साथी वसीम की तलाश जारी है।