भारत पहुँचा डब्लू.टी.सी के फाइनल में

अहमदाबाद । नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.आठवां विकेट गंवा दिया है, जो अक्षर पटेल का पांचवां विकेट रहा, जब डोम बेस बेपरवाह शॉट खेलने की कोशिश में पंत के हाथों लपके गए. इसी ओवर में फोक्स के रूप में सातवां विकेट गंवाने के साथ ही इंग्लैंड और भारत की जीत की दूरी भी और कम हो गयी. जमकर खेल रहे फोक्स को अक्षर पटेल ने गच्चा दिया और गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों में जा समायी, जो कैच को लेकर खुद आश्वस्त नहीं दिख रहे थे कि उन्होंने सफाई के साथ गेंद पकड़ी है या नहीं. बहरहाल, थर्ड अंपायर ने कैच को एकदम सही पाया और फोक्स का आउट करार दिया, जो पटेल का चौथा विकेट रहा. फिलहाल लॉरेंस के साथ जैक लीच क्रीज पर हैं. टी- ब्रेक पर इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 91 रन था. अब भारतीय फैंस की निगाहें इसी पर हैं कि मेहमानों की पारी कितनी जल्द सिमटती है. दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों अक्षर और अश्विन इंग्लैंड बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी दहशत बन गए और मेहमान बल्लेबाज पूरी तरह से विश्वास रहित और हत्थे से उखड़े नजर आए. तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय स्पिनर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड के 2 विकेट एक ही ओवर में झटकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया. क्राउली केवल 5 रन ही बना सके तो वहीं बेयरस्टो बिना रन बनाए आउट हुए. इंग्लैंड के 2 विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा.