बनारस से गोवा के लिए पहली बार उड़ान

varanasi airport
वाराणसी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाराणसी के महत्व को देखते हुए कई एयरलांइस कंपनियों ने लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी उड़ानें संचालित करने का फैसला किया है। तीन अगस्त से श्रीलंका की मिहिन एयरलाइंस की ओर से वाराणसी से कोलंबो के बीच उड़ान शुरू करने के बाद 17 अगस्त से एयर इंडिया एक्सप्रेस वाराणसी से शारजाह के बीच पहली बार उड़ान शुरू कर रही है। अक्टूबर से थाई एयरवेज वाराणसी से बैंकाक के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी, जबकि इंडिगो एक सितंबर से वाराणसी से पहली बार गोवा के लिए उड़ान शुरू कर रही है।
गोवा के लिए इंडिगो का विमान प्रतिदिन वाराणसी से सुबह 10.20 पर उड़ेगा और दिन में दो बजकर 55 मिनट पर वहां पहुंचेगा। कुछ देर के लिए यह विमान मुंबई में भी रुकेगा। गोवा से विमान के उडऩे का समय दिन में तीन बजकर पांच मिनट है। यह वाराणसी शाम को सात बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगा। एक सितंबर से ही इंडिगो वाराणसी से बेंगलुरु वाया कोलकाता के बीच भी प्रतिदिन उड़ान शुरू करेगी। विमान वाराणसी से शाम को सात बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगा और रात को नौ बजे कोलकाता तथा रात में 11.50 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। बेंगलुरु से वाराणसी आने वाला विमान सुबह 5.30 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगा। यह तीन घंटे बाद कोलकाता तथा सुबह 9.50 पर वाराणसी पहुंचेगा। वाराणसी पर्यटन स्थल के रूप में तो विश्व विख्यात तो है ही, मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बौद्ध, जैन और ङ्क्षहदू धार्मिक यात्रा के लिए भी उड़ानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।