नीतीश ने लिखी मोदी को मन की बात

nitish man ki bat
पटना। नीतीश कुमार ने बुधवार को मोदी को एक खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि मोदी की टिप्पणी से न केवल उन्हें बल्कि पूरे बिहार को चोट पहुंची है। उन्होंने लिखा कि आप फिर से इस राज्य का दौरा करने वाले हैं, इसलिए मैं उन सब लोगों की तरफ से आपको पत्र लिख रहा हूं जो आपके बयान से आहत हुए हैं। आपके शब्दों से एक बहुत बड़ी संख्या में लोग आहत हुए हैं। आप जिस पद पर हैं, ऐसे में यह और भी अशोभनीय है।
उन्होंने लिख कि हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी आपके साथी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि बिहार के डीएनए में जातिवाद है। जिन लोगों पर टिप्पणी की गई हैं, यह वही लोग हैं जिन्होंने आपको चुनाव में इतने बड़े मत से जीत दिलाई। ऐसे में जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तो इन लोगों का विश्वास आपके ऊपर डगमगाता है। नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा कि वो बिहार के बेटे हैं और महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बताए मार्गों पर चलते हैं।