भारतीय न्यूज 24 ने किया योग कार्यक्रम: बताया कोरोना से बचाव के साधन

आगरा। जनमानस को इस महामारी का सामना करने में सक्षम बनाने हेतु भारतीय भारतीय न्यूज 24 द्वारा योग का पहला विशेष कार्यक्रम योग की महिमा ,ऋषियों का वरदान दि इंटरनेशनल स्कूल आगरा, फतेहाबाद रोड, बमरौली कटारा, आगरा में 20 मार्च शनिवार, को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती की पुष्प अर्चना से हुआ। इस योग शिविर में योगाचार्य मुरारी प्रसाद ने विभिन्न योगासनों और यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। आगरा वासियों ने भारी संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को भांपते हुए प्रतिभागियों ने योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का फैसला लिया। इस मौके पर बोलते हुए योगाचार्य मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि योग को अपनाने से आदमी हर तरह की बीमारी से खुद को बचा सकता है। दि इंटरनेशनल स्कूल आगरा के मैनेजिंग डायरेक्टर – संजय कालरा ने योगाचार्य मुरारी प्रसाद सहित आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर संजय कालरा ने योग को जन-जन तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
डॉक्टर सुभाष सारथी ने कहा कि योग के ऐसे कार्यक्रम शहर के अलग-अलग भागों में किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़े। इस योग शिविर में डॉ धर्मेंद्र नाथ, महेंद्र पाल सिंह, राजेश पंडित, आर के सचदेवा, डॉ वी के सोनकर, डॉक्टर नरेंद्र सिंह लोधी, पवन आगरी, अमरदीप सिंह तथा राजीव सक्सेना सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।