बोले शाह: मै हूं बनिया, रखो भरोसा

कोलकाता। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के चुनावी समर के लिए ‘संकल्प पत्र’ के नाम से अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें पार्टी की ओर से कई बड़े वादे किए गए हैं, जिनमें हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात शामिल है। यही नहीं अमित शाह ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि मैं बनिया हूं, मुझ पर भरोसा रखना। दरअसल हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के प्रावधान पर आने वाले खर्च को लेकर उन्होंने यह बात कही। अमित शाह ने कहा कि बहुत से पत्रकार पूछेंगे कि आखिर इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगे। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल के कुल बजट के 15 फीसदी के बराबर ही है। उन्होंने कहा कि मैं बनिया हूं, मुझ पर पूरा भरोसा रखना। पूरे कैलकुलेशन के बाद यह घोषणापत्र तैयार किया गया है।
मेनिफेस्टो में बीजेपी ने दलितों, ओबीसी समुदाय के अलावा महिलाओं को भी साधने का प्रयास किया है। मेनिफेस्टो में बीजेपी ने बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये के बॉन्ड का ऐलान किया है। इसके अलावा शादी पर युवतियों को एक लाख रुपये की रकम दी जाएगी। सरकारी बसों पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा देने का भी ऐलान किया गया है।