यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: 15 जिले में संक्रमण तेज

लखनऊ। यूपी में कोरोना अब हर दिन ज्यादा मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। करीब ढाई महीने बाद चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 638 रोगी मिले हैं। इससे पहले नौ जनवरी को 646 रोगी मिले थे। बीती एक मार्च को जब कोरोना के 87 रोगी मिले तो लगा कि संक्रमण की चाल थमेगी, लेकिन फिर जो तेजी आई वह रुकने का नाम नहीं ले रही। अब एक दिन में सात गुना तक ज्यादा रोगी मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 232 रोगी मिले हैं। कासगंज में दोबारा संक्रमण वापस लौटा है, जबकि 15 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 6.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसमें 5.96 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब तक 8,764 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस बढक़र 3,844 हो गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। अब लखनऊ में 954 रोगी हैं।
राजधानी सहित 15 जिलों में संक्रमण बढ़ा है। कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, आगरा, बरेली, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बलिया व आगरा शामिल हैं। उधर प्रयागराज व मेरठ में लगातार केस कम हो रहे थे, लेकिन मंगलवार को फिर बढ़ गए। कासगंज कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अब यहां भी नए रोगी मिले हैं।