पंचायत चुनाव: सवा दो लाख से ज्यादा पाबंद

panchayat-election
लखनऊ।(विसं.) सूबे में संभावित पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग ने अभी से तैयारियां करनी शुरु कर दी हैं। जुलाई में ही पुलिस ने प्रदेश में दो लाख से अधिक लोगों को शांतिभंग की आशंका के चलते पाबंद कर दिया है जबकि अन्य मामलों में भी बड़ी कार्रवाई की है।
ए. सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल स पन्न कराये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अपेक्षित परिणाम प्राप्त हुए हैं। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर 1 से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न शीर्षकों के अन्तर्गत अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत 92 फैक्ट्रीमेड असलहे, 1,825 देशी असलहे, 3,694 कारतूस, 190 शस्त्र निर्माण फैक्ट्री व 1083 किग्रा विस्फोटक सामग्री बरामद कर 194 अभियुक्तों को गिर तार किया गया। मादक पदार्थो के अन्तर्गत 2,93,178 लीटर अवैध शराब के साथ 4453 अभियुक्तों व 285 शराब भ_ियों को बरामद कर 299 अभियुक्तों को गिर तार किया गया। शांति भंग का अंदेशा होने पर 151 दंप्रसं के अन्तर्गत 34,442 अभियुक्तों को गिर तार किया गया, 107.116 के अन्तर्गत 236161 व्यक्तियों के विरूद्ध चलानी रिपोर्ट न्यायालय भेजते हुए 63,156 व्यक्तियों को 116(3) के अन्तर्गत पाबंद कराया गया। इस अवधि में 9165 गैर जमानती वारण्ट तामील कराये गये, एनएसए के अन्तर्गत-36, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत-153, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 3174 अभियुक्तों का चालान किया गया तथा 435 अपराधियों को जिला बदर किया गया। इसी अवधि के अन्तर्गत 12,518 वांछित अपराधियों, 148 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिर तार किया गया। 48,573 हिस्ट्रीशीटरों व 956 लाइसेंसी विस्फोटक पदार्र्थो की चेकिंग करायी गयी। 41 अभियुक्तों की पुरानी जमानत निरस्त करायी गयी। पूर्व चुनाव में अपराध कारित करने वाले 1278 व्यक्तियों की निगरानी करायी जा रही है। जनपद, नगर में प्रवेश एवं निकास बिन्दुओं तथा अन्य महत्वपूर्ण 22,249 स्थलों पर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी गयी। असामाजिक तत्वों के रूकने एवं गडबड़ी फैलाने के दृष्टिगत 13,661 सरायं, होटल एवं धर्मशालाओं की चेकिंग करायी गयी । उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।