आईओसी चेयरमैन ने की सीएम से मुलाकात: प्रवेश कर समाप्ती की बात

iocl
लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव से इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बी. अशोक ने भेंट कर मथुरा ऑयल रिफाइनरी की कच्चे तेल की खरीद पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे प्रवेश कर को समाप्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रवेश कर (एन्ट्री टैक्स) समाप्त कर विभिन्न पेट्रोलियम पदार्थों पर यदि वैट की दर युक्त संगत कर दी जाती है, तो प्रदेश सरकार को अन्तत: अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
इण्डियल ऑयल के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि कच्चे तेल पर प्रवेश कर समाप्त करने के सम्बन्ध में राज्य सरकार सकारात्मक रूप से विचार करती है तो कॉरपोरेशन द्वारा वर्तमान में लिए जा रहे स्टेट स्पेसिफिक कॉस्ट को वापस ले लिया जाएगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए मथुरा ऑयल रिफाइनरी से प्रचुर मात्रा में बिटुमिन की उपलब्धता के विषय पर मुख्यमंत्री के अनुरोध पर श्री अशोक ने आश्वस्त किया कि इस कार्य के लिए रिफाइनरी से आवश्यकतानुसार बिटुमिन समय से उपलब्ध कराया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री ने श्री अशोक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए बिन्दुओं के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा विचार किया जाएगा।