हमीरपुर घटना: बख्शे नहीं जायेंगे दोषी- अखिलेश

cm
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमीरपुर जिलेे में गत दिवस हुयी घटना के संबंध में राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के प्रतिनिधि मण्डल से अपने आवास पर मुलाकात करते हुए उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। श्री यादव ने कहा कि सरकार ने इस घटना को अत्यंत गम्भीरता से लिया है तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्परता से कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक सहित प्रथम दृष्टया दोषी कर्मियों को निलम्बित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह को निर्देशित किया है कि इस घटना में पंजीकृत अभियोग की विवेचना पूरी तरह निष्पक्ष रूप से करायी जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी दोषी बख्सा नहीं जाये तथा किसी निर्दोष व्यक्ति का उत्पीडऩ न हो। इस घटना के संबंध में शासन द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गयी जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।