नारी शक्ति :पोते ने ताना रिवाल्वर तो नानी छीनकर पहुंची थाने

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। घटना जनपद के मधुबन बापूधाम की है। मधुबन बापूधाम में मकान के कब्जे के विवाद को लेकर मारपीट के उपरांत युवक ने अपनी नानी पर तमंचा तान दिया। पर नानी ने हिम्मत दिखाते हुए पोते से तमंचा छीन लिया जिस पर युवक अपनी नानी को धमकाते हुए वहां से फरार हो गया। इसके बाद वृद्धा तमंचा लेकर थाने पहुंचे और इस बाबत रिपोर्ट लिखवाई । पुलिस द्वारा मारपीट धमकी तथा आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक फरार है जिसकी तलाश जोर शोर से की जा रही है। जानकारी के अनुसार मेरठ रोड कृष्णा नगर के निवासी विजेंद्री देवी के पति की मृत्यु हो चुकी है जिनका एक मकान दुहाई गांव में मधुबन बापूधाम के अंतर्गत है। रखरखाव के अभाव के कारण उन्होंने अपने जेठ रामनाथ को वह मकान रहने के लिए कई साल पहले दिया था। जेठ राम नाथ और उनकी पत्नी के अलावा उनके तीन बेटों का देहांत हो चुका है। वर्तमान में उस मकान पर उनकी बेटी मुनेश का कब्जा है। परंतु मनीष किसी भी कीमत पर मकान को खाली करने को राजी नहीं है। विजेंद्री के अनुसार मकान के कब्जे की बात को लेकर वह पिछले हफ्ते बेटी के पास गई थी । वहां जाने पर बेटी मुनेश तथा होते अंकुर चौधरी द्वारा मकान छोडऩे से साफ मना कर दिया गया । विवाद बढऩे पर दोनों मां बेटे ने मिलकर विजेंद्री के साथ मारपीट की तथा अंकुर चौधरी ने वृद्धा पर तमंचा तान दिया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी । पर विजेंद्री ने हिम्मत नहीं आ रही और उन्होंने आगे बढक़र अंकुर से तमंचा छीन लिया जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया। विजेंद्री देवी हाथ में तमंचा लेकर मधुबन बापूधाम पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस कर्मचारी भी उन्हें देखकर चौंक गए। जब बिजेंद्र देवी ने पुलिस को पूरी घटना बताई तब उन्होंने राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा घटना की तफ्तीश की जा रही है।