विशेषज्ञों की राय: दो महीने में पीक पर होगा कोरोना

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अगले दो महीनों में कोरोना वायरस के नए केस में बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण अगले कुछ महीनों में कोरोना के केस में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि फरवरी में मामले चरम पर हो सकते हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 290 नए केस सामने आए। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यहां पर 1 दिसंबर को 39 मामले सामने आए थे तब पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत थी। अगले दिन, पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.06 प्रतिशत हो गई थी जबकि नए मामलों की संख्या बढक़र 41 हो गई थी। 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच, दिल्ली में औसतन रोजाना 48 मामले सामने थे जबकि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच यह बढक़र 95 हो गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक आधार पर इसमें 49.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। महामारी विशेषज्ञ गिरिधर आर बाबू ने कहा कि बहुत कम संभावना है कि त्योहारी सीजन की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि अगर ऐसा होता तो दिवाली के 14 दिन बाद नवंबर के अंत तक मामले बढ़ गए होते।