फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आहत के साथ ही देश के मेट्रो सिटीज में काम करने वाले श्रमिक एकबार फिर पलायन करने लगे हैं। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रवासी मजदूर लगातार घर वापसी कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली से 400 से ज्यादा मजदूर ट्रेन से घर लौटे हैं। इनमें से कई परिवारों के पास पहली और दूसरी लहर की दर्दनाक यादें हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले रामपाल अहिरवार के चार बच्चे हैं। मार्च 2020 में आई कोरोना की पहली लहर की कुछ दर्दनाक यादें आज भी उनके जहन में हैं, जब अचानक हुए लॉकडाउन ने उन्हें दिल्ली में बिना काम के फंसा दिया था। ट्रांसपोर्टेशन बंद होने की वजह से वह लगातार 6 दिन अपने परिवार के साथ पैदल चलकर मध्य प्रदेश स्थित अपने गांव पहुंचे थे। राजमिस्त्री का काम करने वाले इसबार रामपाल ने कोई चांस नहीं लिया। जैसे ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10,000 के पार जाने लगी, रामपाल ने वापस जाने का फैसला किया।