दिल्ली-एनसीआर में कोरोना का भयावह रूप

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में नोएडा में कोरोना की संक्रमण दर सबसे ज्यादा है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण दर 28 प्रतिशत रही यानि प्रत्येक चौथे संदिग्ध में से एक मरीज में बीमारी की पुष्टि हुई। दूसरे स्थान पर दिल्ली है। एक दिन में सबसे ज्यादा 2230 नए मरीज भी मिले। इससे पहले एक दिन में 1761 नए मरीज तीन मई को मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग ने 7895 संदिग्धों की जांच थी जिसमें से 28.24 मरीज मिले। आठ मार्च 2020 के बाद से एक दिन में मिले यह सबसे ज्यादा मरीज हैं। इससे पहले मई 2021 में 1761 मरीजों की पुष्टि एक दिन में हुई थी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। दो सप्ताह से पांज हजार से ज्यादा मरीजों की जांच प्रतिदिन की जा रही है।