मोदी पर हमलावर सीएम केसीआर से उद्धव ने की वार्ता

मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भाजपा और केंद्र सरकार पर आक्रामक हैं। बीते दिनों उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत भी मांग लिया। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी फोन करके केसीआर से बात की और अपना समर्थन दिया है। उन्होंने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के खिलाफ एकजुट होने में पूरा सहयोग करने की बात कही है। इससे पहले केसीआर ने कहा था कि वह उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई जाएंगे। शिवसेना का कहना है कि फरवरी के आखिरी तक तेलंगाना के सीएम मुंबई आ सकते हैं और वह निश्चित तौर पर सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि ठाकरे ने फोन करके तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने कहा, केंद्र के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के प्रयास को उद्धव ठाकरे ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि देश के संघीय ढांचे को बचाने केलिए सभी राज्यों को एकजुट होना चाहिए और साथ मिलकर लड़ाई लडऩी चाहिए।