हाईटेक लखनऊ: शुरू हुआ वाईफाई

cm 16 aug
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रिलायंस जियो की जियोनेट हाई स्पीड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी शुरुआत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे ग्राहकों और कारोबारियों दोनों को फायदा होगा।
जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोबाइल फोन पर बटन दबाया लखनऊ के हजरतगंज में रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की जियोनेट हाई स्पीड वाई-फाई सेवा का शुभारंभ हो गया। इसी के साथ लखनऊ के 200 साल पुराने प्रतिष्ठित व्यवसायिक केंद्र हजरतगंज ने डिजिटल युग में कदम रख दिया। फिलहाल ये सेवा हजरतगंज चौकी से परिवर्तन चौक तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में शुरू की गई है।
जियोनेट की हाईस्पीड वाई-फाई सुविधा के लिए इलाके में 17 टावर लगाए गए हैं। शुरुआती कुछ दिनों तक ये सुविधा पूरी तरह से फ्री है। इसके बाद पहले 20 मिनट तक ये मुफ्त होगी इसके बाद के इस्तेमाल के लिए चार्ज लगेगा। इस पहल के जरिए पूरे हजरतगंज को 24 घंटे के वाई-फाई जोन में बदला जाना है। जियो चैट में लखनऊ के लिए विशेष सिंबल भी तैयार करने की योजना है।