नेता जी! आपके गढ़ में तो छह लोगों ने करके दिखा दिया रेप

rape 5
योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के हालिया बयान कि चार लोग एक साथ रेप नहीं कर सकते को लेकर जहां सदन से सड़क तक उनकी सरकार और संगठन की घेराबंदी हो रही है वहीं महोबा की एक अदालत ने इस बयान का स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ समन जारी करके उन्हें 16 सितंबर को कोर्ट पेश होने का फरमान जारी किया है। हालांकि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का इस तरह का यह कोई पहला बयान नहीं है जिसको लेकर विपक्ष और महिला संगठन आक्रामक है। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल 2014 में उन्होंने मुरादाबाद की जनसभा में दुष्कर्म के आरोपी शोहदों का बचाव करते हुए कहा था कि लड़कों से गल्तियां हो जाती है इसके लिए उन्हे फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता है। उनके इस तरह के बयान सरकार और संगठन पर भारी पड़ रहे है और कराए जा रहे विकासकार्यो पर पानी फेर रहे है। एक साथ चार लोग रेप नहीं कर सकते उनक ो यह बयान दिए चौबीस घंटे भी नहीं बीता था कि उनके गढ़ कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्रान्र्तगत चिखवारा में 18/19 अगस्त की रात आधादर्जन लोगों ने एक पन्द्रह वर्षीय बालिका से दुराचार किया। पीडि़ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी प्रकार लखनऊ से सटे जिले हरदोई में में दरिंदगी की हद ही पार हो गई एक तेरह वर्षीय दलित लड़की से बलात्कार करके न सिर्फ उसकी हत्या कर दी गई बल्कि आंखे भी निकाल ली गई। इसी प्रकार दो दिन पूर्व राजधानी लखनऊ में आंठवी कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म करके बहशियों ने उसे महानगर थानान्र्तगत निशातगंज पुल के नीचे फेंक दिया। दुष्कर्म के बाद उक्त छात्रा के निजी अंगों पर चाकुओं से कई वार किए गए। इस घटना में पुलिस ने पांच युवकों का हिरासत में लिया है। इस घटना हो हुए चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि बीतीशाम(21 अगस्त को) को तेलीबाग क्षेत्र में कुछ शोहदों ने एक युवती के साथ न सिर्फ अश्लीलहरकत की बल्कि उसका वीडियों भी बना डाला। पुलिस में पीडि़ता ने इस मामलें अपने कई परिचितों को नामजद कराया है।शुक्रवार को विधानसभा में कानून व्यवस्था पर चली चर्चा के दौरान अन्य अपराधिक घटनाओं के अलावा सबसे ज्यादा मुद्दा महिला उत्पीडऩ की घटनाओं का उठा। संपूर्ण विपक्ष ने एक-एक करके प्रदेश में अब तक हुई महिला उत्पीडऩ की घटनाओं का उल्लेख करते हुए सरकार को न सिर्फ आइना दिखाया बल्कि यह भी कहा कि महिलाओं के लिए शुरू की गई 1090 की हेल्पलाइन इस तरह की घटनाओ को रोकने में बुरी तरह विफल साबित हो रही है। महिला उत्पीडऩ की बढ़ती घटनाओं और उस पर प्रभावी कार्रवाई न होने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मु यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सबसे बेहतर बताया।