कई संगीन घटनाओं में पुलिस अभी भी खाली हाथ

crime1
योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। पहले हत्या जैसी कई घटनाओं का खुलासा न होना चुनौती और चिंता का सबब बना है तो बेखौफ बदमाशों ने फुटपाथ पर दुकान लाने वाली एक महिला की हत्या कर दी। आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि हत्या से पहले बुजुर्ग महिलस के साथ दुष्कर्म भी किया गया। यह घटना राजधानी के उसी चौक थाना क्षेत्र में हुई वर्ष 2014 को क्राकरी व्यवसायी अमित दुलानी व उनके नौकर दशरथ की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या हुई थी और पुलिस आज तक इस दोहरे हत्याकांड में खाली हाथ है। चौक क्षेत्र में ही सोमवार रात बुजुर्ग महिला आशा रानी की हत्या कर बदमाशों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दे डाली। हालांकि राजधानी में इस तरह की कई अन्य सनसनीखेज घटनाएं पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। पुलिस की ओर से समय-समय पर इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को जल्द पकड़ लेने का दावा किया गया लेकिन पुलिस का यह दावा हवाहवाई साबित हुआ। चौक क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हुई हत्या ने एक बार फिर पुलिस के चाक चौबंद होने के दावों की कलई खोल दी।
चौक में डबल मर्डर और हसनगंज के तिहरे हत्याकांड और सोमवार को रात हुई बुजुर्ग आशा रानी की हत्या ने यह साफ कर दिया कि बदमाशों में पुलिस का अब खौफ नहीं रहा। खूनी लुटेरों ने जब चाहा और जहां चाहा खून बहाया और पुलिस चौकन्ना रहने के नाम पर लकीर पीटती रही। लोग घरों व सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं। चौक इलाके में रक्षा बंधन के पर्व मौके पर जगह-जगह राखियों की दुकानें सजी हैं और हर समय लोगों की भीड़ जमा रहती है। मंगलवार रात फुटपाथ पर राखी की दुकान लगाने वाली महिला आशा रानी को बदमाश मारकर उसकी जान ले ली और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसी साल 27 फरवरी 2015 को हसनगंज के बाबूगंज स्थित एटीएम बूथ पर उस वक्त बाइक सवार बदमाशों ने एक कस्टोडियन सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की,जब वह एटीएम मशीन में पचास लाख रूपये भरने गये थे। यह भी वारदात किसी सुनसान क्षेत्र में नहीं बल्कि भरी बाजार में हुई थी। पुलिस अधिकारी दोहरे व तिहरे हत्याकांड के मामले में खूनी लुटेरों की गर्दन दबोचने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये, लेकिन अभी तक कातिल पुलिस के हाथ नहीं लगे। वहीं चौक पुलिस डबल मर्डर केस के मामले में गहन त तीश कर हत्यारों को पकडऩे के लिए तानाबाना बुन रही थी कि हत्यारों ने बुजुर्ग महिला का कत्ल कर सनसनी फैला दी। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय के मुताबिक ने बताया कि वह खुद त तीश में नजर रखनी शुरू कर दी है और जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे।