डिजीटल एकानॉमी पर होगी मोदी की यात्रा

Narendra_Modi_
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रौद्योगिकी क्षेत्र की मशहूर हस्तियों तथा उद्योगपतियों से मुलाकात कर सकते हैं। भारत के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि यह यात्रा नवोन्मेष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित रह सकती है। मोदी के सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के ७०वें सालाना सत्र में भाग लेने अमेरिका जाने की उम्मीद है। इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मोदी २७ सितंबर को सेन फ्रांसिस्को आने वाले हैं और वह सिलिकॉन वैली में भरतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करेंगे। सैप सेंटर के समारोह के लिए २५,००० से अधिक लोगों ने हामी जताई है जबकि इसमें १८,००० लोग बैठ सकते हैं। सिलिकॉन वैली के केंद्र न्यूयार्क और सैन जोस दोनों ही जगहों पर मोदी समावेशी वृद्धि और तीव्र आर्थिक विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए लोगों, विशेषज्ञों और उद्योगपतियों से मिलेंगे।