बिहार मे लालू की सभा में भिड़े समर्थक

M_Id_424885_Lalu_Prasad_Yadavबिहार के वैशाली मे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव एवं राजद के पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय के समर्थक विधानसभा टिकट को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पहुंची पुलिस बल ने आक्रोशित युवकों को शांत कराया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की बात कहते हुए कहा कि अगर राजद सुप्रीमो की इच्छा होगी तो वे महुआ का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। इसके बाद तेजस्वी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि महुआ के नेता कैसा हो तेजप्रताप यादव जैसा हो। वहीं बाद सभा को संबोधित करने आये पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय ने कहा कि जनता के हित को देखते हुए पार्टी हित में राजद सुप्रीमो जिसे भी टिकट देंगे वे उसके साथ हैं। इस पर जागेश्वर राय के समर्थकों ने नारेबाजी की। नारेबाजी के क्रम में ही दोनों समर्थक आपस में भिड़ गये। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के आने के बाद आक्रोशित युवकों को शांत कराया गया। सभा के दौरान पंद्रह से बीस मिनट तक विधान परिषद के चुनाव की बात भूल विधानसभा चुनाव पर लोगों का ध्यान चला गया। फिर अपने संबोधन के क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि समय आने पर वे इसका निर्णय लेंगे। जनप्रतिनिधि सम्मेलन में तेजप्रताप यादव को एक तरह से प्रोजेक्ट ही कर दिया।