रनवे पर फिसला विमान, पायलट सुरक्षित

logo
अमेठी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज, अमेठी में शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां पर प्रशिक्षण विमान लैंडिंग के समय अचानक फिसल गया, जिससे विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें प्रशिक्षु पायलट बाल-बाल बच गई। शाम को प्रशिक्षु पायलट सिमरन खुराना विमान लेकर उड़ी थी। शाम लगभग पांच बजे लैंडिंग के समय रनवे पर विमान डायमंड डीए-40 नोज ड्राइव का शिकार हो गया। हादसे में विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि प्रशिक्षु पायलट को घटना में खरोच भी नहीं आई। इग्रुआ प्रबंधन घटना को छिपाने में लगा रहा। अब इस मामले की जांच करायी जा रही है। प्रशिक्षु पायलट 50 घंटे से अधिक की उड़ान पूरी कर चुकी थी। ऐसे में हादसा कई सारे सवाल खड़े करता है। इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है। इससे पहले भी बीते वर्ष जून माह में एक महिला प्रशिक्षु पायलट रतन प्रिया के साथ भी यही हादसा हुआ था।