एसयूवी के बाद महिन्द्रा ने लांच की टीयूवी

mahindra-tuv-300
नई दिल्ली। देश में स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने एक खास पेशकश की है। कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने गुरुवार को स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट की अपनी नई कार टीयूवी 300 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार काफी पसंद की जाएगी, क्योंकि यह करीब 18.49 का एवरेज देने की क्षमता रखती है। कंपनी ने फिलहाल इसके 7 वैरिएशन उतारे हैं। इस नई स्पोट्र्स कार में सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी खास पेशकश टीयूवी 300 की कीमत शुरुआती 6.90 लाख रुपए से 9.12 लाख रुपए रखी है। इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च एस-क्रॉस और ह्युंडई इंडिया की के्रटा से लेगी, क्यों कि इसके फीचर्स काफी शानदार है।