बिहार चुनाव: सीमांचल में ओवैसी करेंगे संग्राम

ovesi
नेशनल डेस्क। एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। ओवैसी ने कहा है कि वो सीमांचल के चार जिलों में चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो कितनी सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे। ओवैसी ने आरोप लगाया कि तमाम दलों ने सीमांचल की अनदेखी की है, जिसकी वजह से इस इलाके में गरीबी दूर नहीं हुई और पूरा इलाका पिछड़ा हुआ है।
ओवैसी के बिहार चुनाव में कूदने से महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। कहा जा रहा है कि ओवैसी के चुनाव लडऩे से फायदा बीजेपी गठबंधन को ही होगा। गौरतलब है कि बिहार के सीमांचल इलाके में 57 विधानसभा सीट हैं। इन सीटों की भूमिका बिहार चुनाव के परिणाम पर हमेशा से ही बड़ा डालती रही है। इस बार यहां चुनाव के अंतिम चरण में यहां मतदान होना है। यह सीट इसलिए भी बहुत महत्पूर्ण है क्योंकि सीमांचल में भाजपा कमजोर है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां सबसे कमजोर साबित हुई थी। इन परिस्थितियों में अगर एमआईएम की ओर मुसलमान वोटर का झुकाव हुआ, तो यह स्थिति जदयू गंठबंधन पर भारी पड़ सकती है।