पांच घंटे में 2200 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

narenda modi

संवाददाता वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को पांच घंटे पांच मिनट काशी में रहेंगे और 22 सौ करोड़ रुपये की सौगात देकर जाएंगे। वे दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर वह दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से वह तीन बजे बीएचयू हेलीपैड आएंगे। जहां से वह सीधे ट्रामा सेंटर जाएंगे।
तत्पश्चात तीन बजकर 45 मिनट पर सड़क मार्ग से वह डीरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे। यहीं पीएम शहर के गणमान्य नागरिकों और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े लोगों और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम साढ़े पांच बजे वे डीरेका मैदान पहुचेंगे। जहां से वह बिजली सुधार की योजना इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम आईपीडीएस की शुरुआत करने के साथ ही रिंग रोड परियोजना की नींव रखेंगे। अपने व्यस्त दौरे में मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं से ष्संवादष् भी करेंगे और स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे। वे बनारस को 22 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देने के बाद डीरेका से शाम 6.35 बजे सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 7.40 बजे वे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। इस साल यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। पूर्व में दो बार खराब मौसम की वजह से उनका दौरा ऐन वक्त पर रद हो चुका है। सबसे पहले 28 जून को पीएम को वाराणसी आना था मगर भारी बारिश के चलते कार्यक्रम रद करना पड़ा। इसके बाद 16 जुलाई को दोबारा पीएम का कार्यक्रम तय किया गया मगर फिर बारिश और माली की मौत के चलते कार्यक्रम स्थगित हो गया। बहरहाल अबकी मोदी अपने पांच घंटे के व्यस्त कार्यक्रम में 1280 करोड़ की पूर्वांचल के शहरों में बिजली सुधार की योजना आईपीडीएस की राष्ट्रीय लांचिंग करने के साथ ही 423 करोड़ रुपये की रिंग रोड और बाबतपुर.वाराणसी फोर लेन योजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम 150 करोड़ की लागत से बीएचयू में तैयार ट्रामा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। डीरेका मैदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के पहले पीएम यहीं से बिजली और सड़क की दोनों योजनाओं का जनता को तोहफा देंगे। चौक और कज्जाकपुरा विद्युत सब स्टेशन के उच्चीकरण की योजना का शिलान्यास करने के साथ ही पीएम 312 करोड़ रुपये की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की भी शुरुआत कर सकते हैं।