चुनाव आयोग ने 9 डीएम और 7 एसपी हटाये

election comi
पटना। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी समेत नौ जिलों के डीएम व सात जिलों के एसपी/एसएसपी को बदल दिया है। सुधीर कुमार राकेश को राज्य का नया गृह सचिव बनाया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार द्वारा हाल में किए गए तबादलों को रद कर कई जिलों में नए डीएम और एसएसपी और एसपी तैनात कर दिए हैं। इसे राज्य सरकार को चुनाव आयोग का झटका माना जा रहा है। चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा के तीसरे दिन ही चुनाव आयोग ने प्रशासन में भारी फेरबदल का पहला आदेश जारी कर दिया।
चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उन्हें राज्य सरकार चुनाव कार्य में तैनात नहीं करे। इसके साथ ही गृह सचिव के आलावा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के पद से भी आमिर सुबहानी को हटाकर सचिव स्तर के किसी नए अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया है। आयोग के मुताबिक आमिर सुबहानी को राज्य सरकार कोई दूसरा कार्य सौंप सकती है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना, गया, दरभंगा, कैमूर, पूर्णिया, मधुबनी, कटिहार, लखीसराय व सुपौल के जिलाधिकारियों को हटाया गया है। वहीं, पटना व गया के एसएसपी के अलावा पूर्णिया, सुपौल, नवादा, लखीसराय व पटना ग्रामीण के एसपी भी बदले गए हैं। आयोग ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है। प्रतिमा एसके वर्मा को पटना, संजय अग्रवाल को गया, कुमार रवि को दरभंगा, देवेश सेहरा को कैमूर, बाला मुरुगन डी को पूर्णिया, कुलदीप नारायण को मधुबनी, संजय कुमार सिंह को कटिहार, गोपाल मीणा को लखीसराय व एम रामचंद्र टुडू कोसुपौल का जिलाधिकारी बनाया गया है। विकास वैभव को पटना और मनु महाराज को फिर से गया का एसएसपी बनाया गया है। निशांत तिवारी वापस पूर्णिया के एसपी बनाए गए हैं। इसके अलावा श्रीमती किम को सुपौल, विकास बर्मन को नवादा, दीपक वर्णवाल कोलखीसराय का एसपी बनाया गया है। वहीं गरिमा मल्लिक को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है।