सानिया और हिंगिस ने जीता यूएस ओपन खिताब

sania-hingis-champions
खेल डेस्क। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रविवार को अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवा ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया। विश्व की नंबर एक सानिया और नंबर दो हिंगिस की जोड़ी ने इस तरह इस साल लगातार दूसरे वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा किया। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक घंटे नौ मिनट में मैच निपटा दिया। इस शीर्ष जोड़ी ने इससे पहले विंबलडन का वुमंस डबल्स का खिताब जीता था।
सानिया के करियर का यह दूसरा वुमंस डबल्स खिताब और ओवरऑल पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है, जबकि हिंगिस का यूएस ओपन में इस साल यह दूसरा और ओवरऑल 20वां ग्रैंडस्लेम खिताब है। हिंगिस ने 24 घंटे पहले भारत के लिएंडर पेस के साथ मिक्स डबल्स का खिताब जीता था।सानिया ने पिछले साल यूएस ओपन में मिक्स डबल्स खिताब जीता था, जबकि इस बार उन्होंने वुमंस डबल्स खिताब अपने नाम किया। हिंगिस का इस साल का यह पांचवां ग्रैंडस्लेम खिताब है। इंडिया और स्विस प्लेयर की जोड़ी ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी जोड़ी को टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने पहला सेट 31 मिनट में और दूसरा सेट 38 मिनट में जीता।