दोहा सुपर लीग में खेलेंगे गेल

gale
खेल डेस्क। पाक क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा है कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अगले साल चार से 24 फरवरी तक दोहा में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में भागीदारी पर मंजूरी दे दी है। बोर्ड के नजम सेठी ने कहा कि वे गेल से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, पहले उन्हें तलाशने में समय लगा लेकिन अब हम उनसे सीधे संपर्क में हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने हिस्सा बनने पर मंजूरी दे दी है। बोर्ड की कार्यकारी समिति के प्रमुख और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सेठी ने पिछले सप्ताह पाकिस्तानी दिग्गजों वसीम अकरम और रमीज राजा को लीग का ब्रांड दूत बनाया था।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग समेत सभी विदेशी टी20 लीगों में खेलने वाले गेल दर्शकों के चहेते हैं। सेठी के मुताबिक करीब 80 विदेशी खिलाडिय़ों ने भागीदारी की सहमति दे दी है।