सीबीआई की गिरफ्त में फंसे वीरभद्र सिंह

veer cmनई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने उनके परिवार के कुछ और सदस्यों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम आज दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के 11 जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज की है। इस सिलसिले में सीबीआई की 12 सदस्यों की टीम ने शिमला में वीरभद्र सिंह के घर पर छापा भी मारा है। बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह ने पिछले कुछ सालों में जो इनकम टैक्स फाइल किया था, उसमें अनियमिताएं पाई गईं थी और इसी सिलसिले में ये कार्रवाई की जा रही है।
ये मामला 2009 का है आरोप है कि वीरभद्र ने गलत तरीके से 6 करोड़ रुपए कमाए। सीबीआई की दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।