गोल्ड पर ग्लोबल असर: गिर रही हैं कीमतें

goldनई दिल्ली। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और कमजोर वैश्विक रूख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोने में लगातार पांचवे दिन गिरावट रही। आज इसका भाव 250 रूपये गिरकर छह सप्ताह के निम्न स्तर 26,150 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत दो सप्ताह के निम्न स्तर को छू गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 150 रूपये की गिरावट के साथ 34,600 रूपये प्रति किलोग्राम रह गयी। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट से पहले कमजोर वैश्विक रूख के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई। इससे पूर्व निजी रोजगार के आंकड़े में वृद्धि होने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि का मामला प्रबल हो गया है और इससे बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर हो गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,111.83 डॉलर प्रति औंस रह गई।
एजेंसियां