गुडग़ांव में खुलेगा साइबर अपराध थाना

Cyber-Crime-चंडीगढ़। हरियाणा में बढ़ते साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार गुडग़ांव में प्रदेश का पहला साइबर अपराध पुलिस थाना खोलने जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज आईटी का युग है और पीएम नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया सोच हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तो हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि डिजिटल हरियाणा के तौर पर हम आगे बढ़े। 5 लाख रुपये सालाना कमाने वाले को अब मुफ्त में कानूनी सहायता दी जाएगी। अब से पहले यह सुविधा डेढ़ लाख रुपये सालाना कमाने वाले को मिलती थी। मुख्यमंत्री पलवल के उपमंडल हथीन में बने न्यायिक परिसर और पलवल में बने वकीलों के पुस्ताकायल और चैंबर्स का शुभारंभ करने आए थे। इस दौरान हथीन में उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार न्यायिक परिसर मुख्यमंत्री ने हथीन को समर्पित किया।
एजेंसियां