क्रिसिल तैयार करेगी नागपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का एक्शन प्लान

Maharashtra-Smart-Cities-Projects

मुम्बई। नागपुर को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित करने की जिम्मेदारी क्रिसिल रिस्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस लिमिटेड को सौंपी गई है। क्रिसिल को जिन छह शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है उनमें कल्याण-डोंबिवली, नाशिक, ठाणे, सोलापुर और अमरावती भी शामिल हैं। देश के 88 शहरों को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित करने के लिए 37 कंसल्टिंग फर्मों को एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। इनमें क्रिसिल, केपीएमजी, मैकिंजे और मॉट मैक्डोनाल्ड जैसी कंपनियां शामिल हैं। पूर्वोत्तर भारत और केंद्र शासित प्रदेशों के 10 और शहरों के बारे में फैसला इस सप्ताह तक ले लिया जाएगा। शहरी विकास मंत्रालय ने पिछले दिनों देश के उन 98 शहरों के नामों का ऐलान किया था जिन्हें स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाना है। उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक और शहर को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित किए जाने पर फैसला बाकी है। केपीएमजी नई दिल्ली नगर पालिका इलाके का एक्शन प्लान तैयार करेगी। मैकिंजे पुणे के लिए यह योजना बनाएगी। जोन्स लैंग ला सैली प्रॉपर्टी कंसल्टिंग इंडिया प्रा. लि. और इक्रा मैनेजमेंट कंसल्टिंग प्रा. लि. को पांच-पांच शहरों का एक्शन प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। केंद्र ने स्मार्ट सिटी के विकास के लिए 48,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।यह राशि संबंधित नगरीय निकायों को नियमित अंतराल पर दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों को भी इतनी ही राशि उपलब्ध कराने को कहा है। स्मार्ट सिटी योजना पर कुल 96,000 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है।