मतदान में हाथरस अव्वल बस्ती फिसड्डी

panchyat 15

लखनऊ। क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव में इस बार हाथरस में 75 प्रतिशत तक सबसे अधिक मतदान हुआ वहीं बस्ती में 49 प्रतिशत सबसे कम मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग के पास 52 जिलों के 153 ब्लाकों की मतदान की जो रिपोर्ट आयी है उनमें हाथरस में 75 प्रतिशत? सहारनपुर में 72, बिजनौर में 74, मुजफ्फरनगर 66, शामली 70, मेरठ 66, बागपत 70, बुलंदशहर 66, हापुड़ 68, बिजनौर 65, अमरोहा 75, बरेली 71, बदायूं67, एटा75, कासगंज 63, फर्रूखाबाद 64, कन्नौज 66, इटावा 62, कानपुर नगर 64, कानपुर देहात63, जालौन 59, झांसी 69, बांदा 59, चित्रकूट 60, इलाहाबाद 55, प्रतापगढ़ 56, रायबरेली 61 उन्नाव 60, लखनऊ67, सीतापुर 66, खीरी 71, अमेठी 60, बाराबंकी 72, सुलतानपुर 57, बहराइच 60,बस्ती 49, सिद्धार्थनगर 57, गोरखपुर ेमें 58, महारागंज 60, कुशीनगर 63, देवरिया 57,आजमगढ़60,मऊ62, बलिया 59, चंदौसी68, वाराणसी 58, जौनपुर 60, भदोही में 57 मीरजापुर में 60 और सोनभद्र में 62 प्रतिशत तक मतदान हुआ।