एक छत के नीचे मिलेंगी कई राज्यों की साडिय़ा

surbhi ranjan

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में सिया, द एथनिक अड्डा शोरूम का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश की आकांक्षा समिति की अध्यक्षा सुरभि रंजन ने कहा कि पारंपरिकता में पिरोये परिधान हमारी संस्कृति और विरासत की खास पहचान हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में ऐसे स्टोर कम हैं, जहां कई राज्यों की हैण्डलूम की खूबसूरत साडिय़ां एक छत के नीचे मिल सकें।  सिया, द एथनिक अड्डा शोरूम लखनऊ में खुल जाने से लखनऊ वासियों को एक ही छत के नीचे साड़ी, दुपट्टे सलवार सूट, वुड क्राफ्ट इत्यादि का अद्भुत कलेक्शन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने जामिनी राय पेंटिंग रेप्लिका साड़ी की तारीफ करते हुये हैण्डलूम के साथ-साथ कढ़ाई और पेंटिंग वाली साडिय़ों व बोहेमियम ज्वैलरी का अवलोकन भी किया।