दहेज के लिए मां बेटी को जिंदा जलाया

dowry-burn

गोंडा। दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बच्ची संग विवाहिता को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया। महिला को गंभीर अवस्था में लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों मौत से जूझरही हैं। इस मामले में महिला के पिता ने थाना परसपुर में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार के बेरावां गांव के अजय कुमार शुक्ला ने रिपोर्ट में कहा कि उसने बेटी सोनी पांडेय (33) की शादी 2008 में थाना परसपुर के सेमरी गांव के रहने वाले देवतादीन पांडेय के बेटे अजय से की थी। शादी के बाद ही ससुराल वाले सोनी को दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताडि़त करे लगे। अजय के मुताबिक उसकी बेटी जब मायके आती थी तो प्रताडऩा के बारे में बताया करती थी। 2014 में बेटी का पति सोनी को दुधमुंही बच्ची के साथ लाकर मायके छोड़ गया। सितंबर 2015 को वह सोनी को वापस ससुराल ले गया। दहेज के एक लाख रुपये न मिलने पर उसने सोनी को मारा पीटा। अजय के मुताबिक सोनी ने उसे बताया कि पांच अक्टूबर की शाम वह बच्ची को पास में बिठाकर बर्तन साफ कर रही थी तभी पति अजय ने उसे मारा पीटा और ससुराल वालों के साथ मिल केरोसिन डाल आग लगा दी। अजय कुमार शुक्ला ने थाना परसपुर में पति अजय पांडेय, ससुर देवतादीन पांडेय, सास, जेठ, जेठानी व ननद के खिलाफ आग लगाने व दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है।