आखिर क्यों डांस बॉर खुलने से खुश है सेमरपहा गांव

dance-bars-in-Mumbaiलखनऊ। राजधानी से सटे रायबरेली जिले के लालगंज में एक गांव है सेमरपहा। मुम्बई में डांस बॉर फिर से शुरू करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस गांव में खुशी का माहौल है। विकास से अछूता यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है और जो भी बुनियादी सुविधाएं हैं वह यहां रहने वालों की अपनी मेहनत है। गांव में जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खबर फैली तो पूरा गांव खुशी से नाचने लगा। आपको बता दें कि आखिर इस गांव के लोग डांस बॉर खुलने से क्यों खुश हैं। सेमरपहा गांव की लगभग आधी आबादी मुम्बई में रहती थी जब डांस बॉर संचालित थे। इस गांव की तमाम लड़कियां आज भी वहां बॉर में काम करती थीं मगर बंदी के बाद वह बेकार हो गयीं और मुम्बई जैसी जगह में जब रहना मुश्किल हो गया तो वह अपने गांव लौट आयीं। सेमरपहा भले ही गांव है मगर कई घरों में आधुनिक सुख सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है। जब महाराष्टï्र में कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी तो डांस बॉर पर रोक लगायी गयी थी और एक बार अपने चुनावी दौरे में जब राहुल गांधी इस गांव में पहुंचे थे तो उनसे यहां की डांस बार में काम करने वाली लड़कियों ने मिलकर कहा भी था कि मुम्बई के डांस बॉर की पाबंदी हटायी जाये। खैर इस बात को कई साल बीत गये मगर बॉर नहीं खुले अब जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश कर दिया है तो गांव में खुशी का माहौल है।मालूम हो कि महाराष्टï्र में 8 साल बाद 700 डांस बार खुलने जा रहे हैं। इस बंदी के बाद मुम्बई में करीब 75 हजार डांस करने वाली लड़कियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था।