नक्सलियों को उन्हीं की चाल से घेरने की बन रही रणनीति

naxalसुधीर जैन, जगदलपुर। इण्डो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान बस्तर में नक्सलियों को उनकी ही चाल से घेरेंगे। यह जवान इन दिनों नक्सलियों के पैंतरे सीख रहे हैं। बस्तर की बड़ी वारदातों में फोर्स को हुए नुकसान का वे बारीकी से विश्लेषण करने में जुटे हैं। इसके लिए आत्मसमर्पण कर चुके बड़े नक्सली लीडरों की पाठशाला चलाई जा रही है। इसमें आईटीबीपी के जवान गुरिल्लावार को समझने पूर्व माओवादियों से जंगल की लड़ाई का गुरूमंत्र ले रहे हंै। जिले से सीआरपीएफ की कुछ कंपनियों की रवानगी के साथ आईटीबीपी की आमद हो गई है। बस्तर के जंगलों से अंजान आईटीबीपी के जवान जंगल की युद्वकला को समझने मंथन कर रहे है। आत्मसमर्पण कर चुके माड़ डिवीजन के नेलनार एरिया कमेटी सचिव नवीन नुरेटी और कोंडागांव जिले के मर्दापाल के पदेली के कंपनी कमांडर संपत उर्फ छूटटे समेत अन्य पूर्व नक्सली लीडरों के द्वारा नगर के एक गुप्त स्थान में कैप लगाकर गुरिल्ला वार समेत नक्सलियों के सिद्वांत के बारे में जानकारी दी जा रही है पूर्व नक्सली कंमाडरो से जवान क्षेत्र की खुफिया जानकारी ले रहे हैं नक्सलियों के लडऩे से लेकर बचने के तरीका का अध्ययन किया जा रहा है।