स्वाइन फ्लू : राज्य में अब तक 39 लोगों की मौत

swine flu

रायपुर, आरएनएस। राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जनवरी माह से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के चलते 39 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू की दहशत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। स्वाइन फ्लू के चलते लगातार हो रही मौत के बीच अब जाकर राज्य सरकार ने चिन्हांकित पैथालॉजी लैबों को स्वाइन फ्लू जांच के लिए अधिकृत करते हुए जांच शुल्क निर्धारित किया है। ज्ञात हो कि दिल्ली के सेंट्रल लैब में स्वाब भेजने और इसकी रिपोर्ट आने में काफी लंबा समय लग रहा था, ऐसे में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की हालत सही उपचार के बिना काफी बिगड़ रही थी और इसी के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया। मगर अब स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कुछ पैथालॉजी लैबों को स्वाइन फ्लू जांच के लिए अधिकृत किया गया है। इधर सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के चलते अब तक करीब 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बिलासपुर के 2 लोगों की मौत 13 अक्टूबर और दूसरे की मौत 19 अक्टूबर को हुई थी। इसी तरह राजधानी रायपुर में 7 और 13 अक्टूबर को दो मौत हुई थी। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर कल ही 4 और संदिग्ध मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। जनवरी माह से लेकर अब तक कुल 871 लोगों का सैंपल लिया गया है, इनमें से 857 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इन संदिग्ध मरीजों में से 204 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।